नोएडा में लग्जरी कार के टायर चोरी करने वाले गैंगस्टर एक्ट के 3 बदमाश गिरफ्तार
नोएडा। दिल्ली एनसीआर लग्जरी वाहनों के टायर चोरी करने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित 3 बदमाशों को थाना बीटा 2 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस बदमाशों द्वारा अपराध के रास्ते एकत्रित की गई संपत्ति का भी पता लग रही है। उसे भी पुलिस कुर्क करने की तैयारी कर रही है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने एक सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे राहुल पुत्र रामकिशन, मनोज पुत्र घनश्याम तथा जाकिर पुत्र सब्बीर को आशियाना गोलचक्कर गामा-1 से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग एक संगठित गिरोह बनाकर नोएडा ग्रेटर नोएडा के विभिन्न जगहों पर घरों के बाहर खड़ी कारों के टायर चोरी करते हैं। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि ये जमानत पाने के बाद स्वतंत्र घूम रहे हैं, और उनके स्वतंत्रत घूमने से लोगों में दहशत का माहौल है। इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण का एक सक्रिय गिरोह है, इस गैंग का गैंगलीडर अंकित पुत्र प्रेम नारायण है तथा गैंग के सदस्य राहुल पुत्र रामकिशन, मनोज पुत्र घनश्याम, मनीष कुमार पुत्र शिवदान सिह तथा हर्ष उपाध्याय पुत्र जितेन्द्र उपाध्याय है। जाकिर अभियुक्तों से चोरी का माल खरीदने वाला दुकानदार है। अभियुक्तगण अपने सह अभियुक्त के साथ मिलकर रेकी करके लग्जरी वाहनों के टायर चोरी करते है एवं चोरी किये गये टायरों को बेचकर अवैध धन अर्जित करते है। थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा चोरी किये गये आधा दर्जन से अधिक अभियोगों की घटनाओं से संबन्धित लगभग 30 टायर मय रिम व चोरी किये गये टायरो को बेचकर प्राप्त धनराशि के साथ पूर्व में हुए एक पुलिस मुठभेड़ पूर्व में गिरफ्तार किया था।
