नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में त्यौहार के आते ही कुछ दुकानदार मिलावटी खाद्य वस्तुओं को बेचकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने में जुटे हुए हैं। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में आ गया है। विभाग के अधिकारियों ने आगामी नवरात्रि एवं दशहरे के पर्वो के दृष्टिगत जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच कर संदिग्ध वस्तुएं संग्रहित कर रहे हैं। विभाग की इस कार्रवाई से मिलावट खोर कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अभियान के दौरान वे दुकाने बंद कर फरार हो जा रहे हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा सेक्टर-62 नोएडा स्थित आनंद डेयरी से बफैलो मिल्क एवं डबल टोन्ड मिल्क का 1-1 नमूना, इंपीरियल स्पाइसेज रेस्टोरेंट से टोमैटो ग्रेवी व पनीर का 1-1 नमूना लिया गया।इसी टीम द्वारा दादरी स्थित सिंघल बेकरी से पाइन एपल कैक का 01 नमूना तथा सुपरटेक इको विलेज बिसरख स्थित फरहान खान के स्टोर से कुट्टू आटा का एक नमूना लिया गया।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र नाथ वर्मा द्वारा जेवर चौराहा स्थित मिठाई की दुकान से सोन पापड़ी का 1 नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 7 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से डीएम के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए संदिग्ध नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।