नोएडा में साइबर ठगों ने रिटायर्ड कर्नल से 28.87 लाख की ठगी की, आईजीएल कर्मचारी बनकर फंसा दिया
नोएडा। नोएडा में साइबर ठगों ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) का कर्मचारी बनकर एक रिटायर्ड कर्नल से 28.87 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-28 में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल के साथ हुई है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर-28 में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल गोपाल कनाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 7 नवंबर को उनके पास राहुल नामक एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को आईजीएल कंपनी का कर्मचारी बताया तथा कहा कि आपका आईजीएल का बिल जमा नहीं हुआ है। आप तुरंत बिल जमा कर दो, नहीं तो कनेक्शन कट जाएगा। पीड़ित के अनुसार वह बुजुर्ग व्यक्ति हैं, वह डर गए।
उन्होंने उसकी बात पर विश्वास किया। उसने कहा कि आप ऑनलाइन बिल जमा कर दीजिए। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उन्हें झांसे में लेकर एक एपीके फाइल अपलोड करवाया। जैसे ही उन्होंने फाइल अपलोड किया उसने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया। मोबाइल फोन की सहायता से उनके बैंक की जानकारी हासिल कर, उनके खाते से विभिन्न बार में 28 लाख 87 हजार 142 रूपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 10 नवंबर को उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी का पता चला। उन्होंने बैंक में जाकर सूचना दी। अपर उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित की शिकायत साइबर क्राइम मामले की जांच कर रही है।
