नोएडा यातायात पुलिस ने रोड सेफ्टी अभियान में 6329 चालान जारी किए, 13 वाहन सीज
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 6329 वाहनों का चालान तथा 13 वाहनों को सीज किया है। इस दौरान पुलिस आयुक्त के निर्देशन में सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दो-पहिया वाहन पर आईएसआई मार्क हेलमेट धारण करने, बिना नंबर प्लेट वाहन ना चलाने, वाहन को निर्धारित पार्किग स्थल पर खडा करने, विपरीत दिशा में वाहन ना चलाने, बिना डीएल, निर्धारित लेन में वाहन चलाने के संबंध में सेक्टर-18 मार्ग पर जनसामान्य को यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा सडक सुरक्षा जीवन रक्षा तथा यातायात नियमों व संकेतों के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नोएडा व ग्रेटर नोएडा के आसपास अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों व सार्वजनिक मार्गों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत मैनुअल 2829 चालान एवं आईटीएमएस कैमरों द्वारा 3500 वाहनों के कुल 6329 ई-चालान की कार्यवाही की गई एवं 13 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले 1910, बिना सीट बेल्ट पहने कार चलाने वाले 181, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 886, विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले 490, ध्वनि व वायु प्रदूषण फैलाने वाले 263 का चालान किया गया, जबकि 36 वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
