नोएडा-ग्रेटर नोएडा: सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, पुलिस जांच में
नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है। वहीं नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि उदयभान सिंह पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी जनपद उन्नाव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-19 स्थित बीएसएनएल चौराहे के पास एक ई-रिक्शा में एक कार चालक ने टक्कर मार दिया। ई- रिक्शा चल रहे हर्ष प्रताप सिंह पुत्र कर्मवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 27 वर्ष है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विकास पुत्र साधू सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गढी चौखंडी गांव नोएडा के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार उसका साला रविंद्र कुमार पुत्र संतोष कुमार अपने चाचा मनजीत कुमार पुत्र जय सिंह के साथ एक स्विफ्ट कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही दोनों दादरी बाईपास के पास पहुंचे एक कंटेनर चालक ने कार में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में रविंद्र उम्र 24 वर्ष तथा मनजीत उम्र 21 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि दीपक पुत्र सतीश का शव चेतराम स्कूल के पास पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति की मौत मादक पदार्थ के ज्यादा सेवन के चलते हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
