हरियाणा कराटे को मिली नई ताकत! BJP विधायक पवन खरखौदा बने अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों में शामिल करने का बड़ा ऐलान

Haryana News: हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के चुनाव हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के बैनर तले सम्पन्न हुए। इस चुनाव में खरखौदा के बीजेपी विधायक पवन खरखौदा को अध्यक्ष चुना गया। गुरुग्राम के जस कालरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने जबकि कैथल के अनूप सिंह को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नई कार्यकारिणी की घोषणा
कराटे को मिलेगा राज्य स्तरीय ओलंपिक में स्थान
हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जसविंद्र मीनू बेनीवाल ने कहा कि कराटे केवल एक खेल नहीं बल्कि आत्मरक्षा का सशक्त माध्यम है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों में कराटे को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश भर में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच
नवनियुक्त अध्यक्ष पवन खरखौदा ने कहा कि कराटे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने, उनके प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीक लाने और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक अवसर दिलाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका प्रयास रहेगा कि हरियाणा के खिलाड़ी कराटे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।