अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का कार्यकर्ता सम्मेलन समालखा में आज से

देश के सुविख्यात श्रीमद्भगवद गीता, शिव और रामकथा वाचक रमेश भाई ओझा आज हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तीन दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन ‘समवेत-2024’ का उद्घाटन करेंगे। ‘समवेत-2024’ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी हिस्सा लेंगे। वो 22 सितंबर को समापन सत्र को संबोधित […]
देश के सुविख्यात श्रीमद्भगवद गीता, शिव और रामकथा वाचक रमेश भाई ओझा आज हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तीन दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन ‘समवेत-2024’ का उद्घाटन करेंगे। ‘समवेत-2024’ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी हिस्सा लेंगे। वो 22 सितंबर को समापन सत्र को संबोधित करेंगे। यह जानकारी वनवासी कल्याण आश्रम की विज्ञप्ति में दी गई है।
वनवासी कल्याण आश्रम की विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात के प्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा 20 सितंबर को समालखा में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा। अगले दिन सायं 6ः30 बजे परम्परागत पूजा-पद्धति का आयोजन होगा। इसमें 80 जनजातियां सहभागी होंगी। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत करेंगे। संघ प्रमुख 22 सितंबर को सम्मेलन के समापन सत्र में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी करेंगे। इस वर्ष रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती है। इस निमित्त एक पुस्तक का विमोचन होगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !