इंदौर में वोट चोरी के आरोप पर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, जीतू पटवारी ने लगाया भाजपा पर गंभीर आरोप- Indore News

Indore News: इंदौर में कांग्रेस ने वोट चोरी के आरोप को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। मोती तबेला में आयोजित सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देशवासियों के मतदान के अधिकार को सुरक्षित करना है। पहले रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय तक जाने की योजना थी, लेकिन बारिश को देखते हुए रैली को स्थगित कर मंच से ही ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकर्ता बरसते पानी में हाथों में वोट चोरी वाली तख्तियां लेकर निकले और मंच के सामने खड़े होकर जोरदार नारेबाजी की।
भाजपा ने वोट चोरी कर बनाई सरकार
पार्टी संगठन को मजबूत करने की तैयारी
जितू पटवारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस को अब ब्लॉक और वार्ड स्तर पर मजबूत करना आवश्यक है। मोहल्ला और पंचायत स्तर पर कमेटियां गठित की जाएंगी ताकि हर क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाई जा सके। उनका कहना था कि पार्टी का संगठन मजबूत होने से ही जनता के अधिकारों की रक्षा की जा सकती है।
अन्याय के खिलाफ आवाज
सभा में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने भी उपस्थित होकर कहा कि कांग्रेस हमेशा देश की जनता के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सच को दबाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस गलत बातों को जनता के सामने लाती रहेगी। उनका यह भी संदेश था कि अन्याय और धोखाधड़ी के खिलाफ आवाज उठाना हर नागरिक का अधिकार है।
पटवारी के विरोध में पोस्टर
इंदौर में शहर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर चिंटू चौकसे और विपिन वानखेड़े को नियुक्त किए जाने से कुछ नेता नाराज हैं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का विरोध करते हुए पोस्टर लगाए, जो स्थानीय चर्चा का विषय बने। इस मुद्दे ने कांग्रेस के अंदरूनी मतभेद को भी उजागर किया।