बीजेपी के महापौर के बेटे ने ही मुख्यमंत्री के सामने खोल दी बीजेपी सरकार की ही पोल !

भोपाल। मध्य प्रदेश का ये वीडियो गज़ब है, जिसमें मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। लेकिन इसी मंच के सेंटर स्टेज पर खड़े थे इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पुत्र संघमित्र भार्गव, जिन्होंने बेबाक अंदाज में बीजेपी सरकार की पोल खोल दी।
कार्यक्रम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का था, जहाँ संघमित्र भार्गव ने रेलवे की नाकामियों का जिक्र करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ और पिछले 10 सालों में रेल हादसों में हजारों लोगों की जान गई।
संघमित्र ने कहा, “2022 तक अहमदाबाद से मुंबई बुलेट ट्रेन चलाने का वादा था, लेकिन 2025 आ गया और अभी तक केवल वादाखिलाफी ही नजर आ रही है। करोड़ों रुपए खर्च हुए, लेकिन जमीन अधिग्रहण में घोटाले और दलाली के अलावा कुछ भी साफ नहीं हुआ।”
रेल हादसों पर उन्होंने कहा कि सरकार के कवच सिस्टम के दावों के बावजूद दसियों हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह भाषण मंच पर बैठे नेताओं के लिए एक चौंकाने वाला और गंभीर सवाल था।
तो ये था मध्य प्रदेश का वो वीडियो, जहाँ सत्ता के भीतर ही सत्ता के समर्थकों के सामने सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए गए। ऐसे बहसों और विवादों से ही लोकतंत्र मजबूत होता है।