इंदौर का चूहाकांड! कांग्रेस का हमला, पीएम और सीएम पर सवाल, नवजातों की सुरक्षा नहीं तो सरकार चलाने का क्या हक?

Indore rat attack newborns: इंदौर के महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में चूहों द्वारा दो नवजातों की मौत ने सनसनी मचा दी है। मानवाधिकार आयोग की कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर सीधा हमला बोला। राहुल गांधी ने इसे सरकारी लापरवाही बताते हुए कहा कि जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते तो सरकार चलाने का क्या हक है।
दो नवजातों की मौत
राहुल गांधी का PM और CM पर हमला
राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि नवजातों की सीधे-सीधे हत्या है। उन्होंने कहा कि यह घटना अमानवीय और असंवेदनशील है। राहुल ने सरकार पर आरोप लगाया कि स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राइवेट हाथों में सौंप दिया गया है और गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, बल्कि मौत के अड्डे बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री को शर्मिंदा होना चाहिए और देश के गरीबों के स्वास्थ्य अधिकार को वापस देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
चूहा कांड के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उच्च अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरुवार को भोपाल से चिकित्सा आयुक्त और जांच टीम इंदौर पहुँची। टीम ने एनआईसीयू का दौरा किया और पूरे मामले की जानकारी ली।
परिजनों का पता लगाने में जुटे अधिकारी
चूहों के काटने से बुधवार को मृत हुए नवजात को खरगोन से रैफर किया गया था। अधिकारियों ने परिजनों का पता लगाने में जुटे हैं। नवजात के शव का पोस्टमार्टम भी अभी तक नहीं किया गया है।
अस्पताल में भोजन लाने पर पाबंदी और चूहों की समस्या
चूहाकांड के बाद अस्पताल ने मरीजों के परिजनों को वार्ड में भोजन लाने पर पाबंदी लगा दी। डॉक्टरों का कहना है कि चूहों के काटने से मौत नहीं होती। हालांकि अस्पताल में सफाई की कमी और गंदगी के कारण चूहे बढ़ रहे हैं। कई बार चूहे दवाइयों के स्टोर रूम तक पहुंच जाते हैं और दवाइयों को नुकसान पहुँचाते हैं। अस्पताल में कई चूहे बिल्ली के आकार के भी दिखाई देते हैं।