इस बार जमकर बरसेंगे बादल, ऊँचे पहाड़ बनेंगे बर्फ की चादर-मौसम विभाग का बड़ा अनुमान, दिसंबर-जनवरी में बढ़ेगी सर्दी की मार
Uttarakhand News: मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि इस बार की सर्दियां सूखी नहीं रहेंगी। पश्चिमी विक्षोभ की मजबूत सक्रियता के कारण पूरे उत्तराखंड में जमकर बारिश और ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम में उतार-चढ़ाव, दिन में राहत तो रात में ठंड का कहर
“साल की सबसे ठंडी सर्दी होगी”-विशेषज्ञ की चेतावनी
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रोहित थपलियाल का कहना है कि इस वर्ष सर्दियां पिछले साल की तरह सूखी नहीं रहेंगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मेघों के जमकर बरसने और पहाड़ियों पर हिमपात होने की पूरी संभावना है।
नैनीताल-मुक्तेश्वर में भारी हिमपात की भविष्यवाणी
उत्तराखंड के हाई-एल्टीट्यूड इलाकों में सफेद क्रिसमस जैसे हालात बन सकते हैं
नैनीताल, मुक्तेश्वर और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है। वहीं मैदानों में भी लगातार बारिश के चलते ठंड का असर और बढ़ने वाला है।
वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी-बारिश, ठंड और फॉग का तिहरा असर रहेगा जारी
इस बार ला नीना की मजबूत स्थिति के कारण वर्षा की मात्रा बढ़ने की संभावना है। साथ ही रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे कड़ाके की ठंड का दौर लम्बा चल सकता है।
जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किए ताज़ा आंकड़े
गुरुवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन की धूप राहत दे रही है, लेकिन सूर्यास्त के बाद ठंड तेजी से बढ़ रही है।
