उत्तराखंड में 'राजा रघुवंशी' जैसी साजिश नाकाम: पत्नी को बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ा, पति ने होटल में ही तोड़ दिया रिश्ता

देहरादून। उत्तराखंड के तपोवन में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी के अनैतिक संबंध का खुलासा करते हुए खुद को इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा भयानक अंजाम भुगतने से बचा लिया। बताया गया है कि पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश भी रची थी, लेकिन समय रहते पति ने डिटेक्टिव एजेंसी हायर कर मामले का भंडाफोड़ कर दिया।
शक होने पर शुभम ने जब पत्नी का मोबाइल फोन चेक किया, तो वह हैरान रह गया। उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने एक ऑनलाइन साइट से एक हथौड़ा (Hammer) बुक किया है। साथ ही, वह कई बार ऑनलाइन कंडोम भी मंगवा चुकी थी।
शुभम यह जानने के लिए बेचैन हो गया कि आखिर चल क्या रहा है। उसने तुरंत एक डिटेक्टिव एजेंसी हायर की। जासूसों ने पड़ताल की और शुभम को बताया कि उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ तपोवन (उत्तराखंड) के एक होटल में मौजूद है।
शुभम तुरंत पुलिस को लेकर उस होटल में पहुंच गया। पुलिस की मौजूदगी में पत्नी और बॉयफ्रेंड रंगे हाथों पकड़े गए। शुभम ने मौके पर ही अपनी पत्नी को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला किया और वापस घर लौट आया।
जांच में सामने आया है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर शुभम की हत्या की योजना बना रही थी। समय पर खुलासा होने से शुभम, इंदौर के राजा रघुवंशी (जिसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी थी) जैसी भयानक साजिश का शिकार होने से बच गया।