नैनीताल का ओल्ड लंदन हाउस फिर सुलगा: दो महीने बाद दोहराई गई आग की त्रासदी, लाखों का नुकसान


Uttarakhand News: नैनीताल के मशहूर ओल्ड लंदन हाउस में एक बार फिर आग लगने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह आग देर रात लगभग 2:30 बजे लगी। आग की लपटें देखते ही देखते इतनी भयंकर हो गईं कि आसमान तक जा पहुंचीं। लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन शुरुआती दौर में पानी के प्रेशर की कमी से आग पर काबू पाने में दिक्कतें आईं। इस घटना में फर्नीचर कारोबारी गोविंद कनौजिया का प्रतिष्ठान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ।
कड़ी मशक्कत से बचाया गया बिल्डिंग का हिस्सा

दो माह पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी ओल्ड लंदन हाउस में 27 अगस्त को भी आग लगी थी, जिसमें इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर एक बुजुर्ग महिला की जलकर मृत्यु हो गई थी। दो महीने बाद दोबारा इसी इमारत में आग लगने से स्थानीय लोग हैरान हैं और आग की वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं। प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि हेरिटेज भवन में पर्याप्त सुरक्षा उपाय क्यों नहीं किए गए।
फर्नीचर कारोबारी को भारी नुकसान
इस अग्निकांड में फर्नीचर कारोबारी गोविंद कनौजिया का भारी नुकसान हुआ है। उनका प्रतिष्ठान "कनौजिया फर्नीचर" पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। राहत कार्य में शामिल पवन व्यास ने बताया कि यदि पंप में पर्याप्त पानी का प्रेशर होता, तो आग पर पहले ही काबू पा लिया जाता। प्रशासन ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा खामियों की पड़ताल के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।