‘कॉकटेल 2’ से सेट की खास झलक: इटली में पूल पार्टी करते दिखे शाहिद-कृति-रश्मिका, फिल्म को लेकर बढ़ा एक्साइटमेंट

Cocktail 2: फिल्म ‘कॉकटेल 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को सामने आई नई तस्वीरों में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना को पूल पार्टी एन्जॉय करते देखा गया। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
स्टार्स का ग्लैमरस अंदाज
शाहिद और कृति की दूसरी तस्वीर पर चर्चा
पूल पार्टी के अलावा एक और तस्वीर सामने आई जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में कृति मुस्कुराती नजर आ रही हैं, और इसके ऊपर लिखा है ‘Cocktail Trio’। यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।
इटली में चल रही है फिल्म की शूटिंग
इन दिनों शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग इटली में कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं और इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। यह फिल्म 2012 की सुपरहिट ‘कॉकटेल’ का सीक्वल है।
रश्मिका और कृति की बॉन्डिंग
हाल ही में कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना की फिटनेस की तारीफ करते हुए मजाक में लिखा कि रश्मिका हर समय जिम में वर्कआउट करती नजर आती हैं। इस पोस्ट ने दोनों एक्ट्रेसेस की दोस्ती को लेकर फैंस का ध्यान खींचा।
फिल्म की रिलीज का इंतजार
फिल्म ‘कॉकटेल 2’ में दर्शकों को नई कहानी और नए किरदार देखने को मिलेंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी कहानी को गुप्त रखा है। सेट से मिल रही झलकियों और स्क्रिप्ट की चर्चाओं ने फैंस का क्रेज और भी बढ़ा दिया है। यह फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।