पैन इंडिया फिल्म ‘वृषभा’ में दमदार किरदार में नजर आएंगे मोहनलाल, 18 सितंबर को आएगा टीजर

Mohanlal Vrusshabha First Look: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वृषभा’ का फर्स्ट लुक आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शक इसके विजुअल्स और बैकस्टोरी को लेकर बेहद उत्साहित थे। अब मोहनलाल के इंटेंस योद्धा अवतार ने फैन्स की उम्मीदों को और भी ऊंचा कर दिया है।
योद्धा अवतार में दिखे मोहनलाल
18 सितंबर को रिलीज होगा टीजर
फिल्म के निर्माताओं ने जानकारी दी है कि ‘वृषभा’ का टीजर 18 सितंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर #Vrusshabha ट्रेंड करने लगा है। फैन्स इस फिल्म की एक झलक देखने के लिए दिन गिनने लगे हैं।
नंदा किशोर का निर्देशन
‘वृषभा’ को नंदा किशोर ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म एक्शन-ड्रामा शैली की है, जिसमें पौराणिक तत्व भी देखने को मिलेंगे। फिल्म का निर्माण कनेक्ट मीडिया, बालाजी टेलीफिल्म्स और अभिषेक व्यास स्टूडियोज ने मिलकर किया है। माना जा रहा है कि फिल्म में ग्रैंड बैटल सीक्वेंसेज और शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल होगा।
पैन इंडिया रिलीज की तैयारी
‘वृषभा’ को मलयालम और तेलुगु भाषाओं में शूट किया गया है। इसके अलावा यह फिल्म हिंदी और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद है कि इसे 2025 के अंत तक बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।
मोहनलाल की हाल की फिल्मों का सफर
मोहनलाल हाल ही में ‘एल2 एम्पुरान’ और ‘थुडरम’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वे विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ का हिस्सा भी रहे। साथ ही उन्होंने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट की घोषणा भी कर दी है, जिससे उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है।