मुजफ्फरनगर: छात्र उज्ज्वल राणा की मौत पर भड़का भाकियू तोमर, डीएम को सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा की दर्दनाक मौत के बाद जनपद में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आत्मदाह के प्रयास के बाद सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी की जंग हारने वाले उज्ज्वल को न्याय दिलाने के लिए अब भारतीय किसान यूनियन (तोमर) खुलकर मैदान में उतर आया है।
भाकियू (तोमर) के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मुलाकात कर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अंकित गुर्जर ने कहा कि फीस के नाम पर छात्रों पर मानसिक दबाव और प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं की जाएगी उज्ज्वल की मौत के जिम्मेदार लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। अंतिम वीडियो में जिन लोगों के नाम उज्ज्वल ने लिए हैं, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। किसान अपना गन्ना मिलों में देता है, लेकिन 1–2 साल तक भुगतान नहीं मिलता, ऐसे में पढ़ाई की फीस के लिए छात्रों पर दबाव अनुचित है। सरकार या तो गन्ना भुगतान समय पर कराए, या किसानों के बच्चों की शिक्षा पूरी तरह मुफ्त करे।
आंदोलन की चेतावनी
अंकित गुर्जर ने स्पष्ट कहा कि,“अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो भाकियू (तोमर) सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन–प्रशासन की होगी।”
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
रिहान चौधरी, मोनू धीमान, जमीर, सद्दाम, इरशाद, आकिल राणा सहित संगठन के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
