मुजफ्फरनगर में जलभराव से मकान गिरा, डीएम ने लगाई फटकार, फिर भी एसडीएम ने नहीं की सुनवाई
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव भूराहेड़ी निवासी सतीश कुमार ने बुधवार को कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले जलभराव के कारण उनका मकान गिर गया था, लेकिन अब तक प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर को फोन पर निर्देश दिए और पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने के लिए फटकार लगाई। बावजूद इसके, सतीश का आरोप है कि एसडीएम की ओर से अब भी कोई सुनवाई नहीं की गई है।
सतीश कुमार ने बताया कि उनके मकान का अनुमानित नुकसान करीब पौने दो लाख रुपए का है। उन्होंने कहा कि “डीएम साहब ने पहले भी मुझे एसडीएम के पास भेजा था, लेकिन अभी तक मुझे कोई राहत नहीं मिली है। अब मैं फिर से न्याय और मुआवजे की उम्मीद में डीएम से गुहार लगा रहा हूं।”
“10 सितंबर को जलभराव के कारण मेरा मकान गिर गया। तीन बार आवेदन दे चुका हूं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेखपाल और प्रधान ने रिपोर्ट दे दी है, फिर भी मुआवजा नहीं मिला।”
