पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुजफ्फरनगर में परिवार संग सामूहिक उपवास

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुज़फ्फरनगर में परिवार संग सामूहिक उपवास
मुज़फ्फरनगर। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय आह्वान पर शुक्रवार को जनपद मुज़फ्फरनगर में अटेवा जिला अध्यक्ष डॉ. दीपक गर्ग के नेतृत्व में परिवार संग सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया। यह उपवास पुरानी पेंशन बहाली की मांग और सर्वोच्च न्यायालय के हालिया टीईटी आदेश पर पुनर्विचार की अपील के लिए रखा गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के हजारों शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी और उनके परिवारजन शामिल हुए।
अटेवा सहारनपुर मंडल उपाध्यक्ष प्रीतवर्धन शर्मा ने कहा कि, “शिक्षक दिवस पर यह उपवास केवल कर्मचारियों का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का संघर्ष है। ओपीएस हमारी सामाजिक सुरक्षा, सम्मानजनक वृद्धावस्था और भविष्य की गारंटी है।”
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2011 से पूर्व नियुक्त बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करने के आदेश को कर्मचारियों ने अव्यवहारिक व अनुचित बताया और पुनर्विचार याचिका के माध्यम से इस पर पुनः विचार करने की अपील की। साथ ही राज्य व केंद्र सरकार से मध्यस्थता कर समाधान निकालने का अनुरोध भी किया।
जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक गर्ग ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। इसके तहत आगामी 1 अक्टूबर को ट्विटर अभियान तथा 25 नवंबर को दिल्ली में संवैधानिक अधिकार रैली आयोजित की जाएगी।
जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद ने कहा, “पुरानी पेंशन बहाल करो, वरना संघर्ष और तेज होगा।”
अटेवा पदाधिकारियों व कर्मचारी संगठनों ने जनपद के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों से इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की।