मुज़फ्फरनगर: इन्नरव्हील क्लब ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में 62 बालिकाओं को लगाई वैक्सीन
मुज़फ्फरनगर। इन्नरव्हील क्लब ऑफ मुज़फ्फरनगर द्वारा Cervical Cancer Elimination Action Day के अवसर पर कस्तूरबा गर्ल्स गवर्नमेंट स्कूल में भव्य स्वास्थ्य जागरूकता एवं टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 62 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट CMO डॉ. सुनील तेवतिया ने रिबन काटकर किया। क्लब सदस्यों द्वारा दोनों अतिथियों का माला व पटका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। क्लब सदस्य सुनीता खुराना ने अतिथियों को स्वयं द्वारा तैयार किए गए दो सुंदर प्लांटर्स भेंट किए।
.jpeg)
डिस्ट्रिक्ट CMO डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देशन में पूरा टीकाकरण सुचारू एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और इस वैक्सीन के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान क्लब द्वारा 51 छात्राओं को स्कूल ड्रेस वाले स्वेटर, 100 ‘मेरी किताब’ नोटबुक, तथा जूस, चॉकलेट और बिस्किट वितरित किए गए। उपहार मिलने पर छात्राओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
इस सेवा कार्य में PDC संतोष शर्मा (को-चेयरमैन), PDC आशा जैन, क्लब अध्यक्ष नीलिमा शर्मा, क्लब सचिव भावना सिंह, तथा क्लब के सभी सदस्यों — ऋतु जैन, दीप्ति शर्मा, पारुल मित्तल, सीमा दास, संगीता सिंघल, मंजूषा राठी, सुनीता खुराना, शिखा आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
कुल ₹1,00,000 की लागत से आयोजित यह कार्यक्रम इन्नरव्हील क्लब मुज़फ्फरनगर की समाजसेवा और बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
