भारत की पहली टेस्ला कार के मालिक बने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक | Tesla Model Y Delivery

नई दिल्ली। भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। क्योंकि भारत में पहली Tesla कार की डिलीवरी हो चुकी है। और इसे लेने वाले कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक हैं।
मुंबई के BKC Tesla Experience Center में आयोजित एक साधारण लेकिन खास समारोह में, प्रताप सरनाईक को Tesla Model Y की पहली चाबी सौंपी गई। कार के साथ जैसे ही मंत्री सरनाईक बाहर आए, मीडिया और जनता में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस मौके पर प्रताप सरनाईक ने कहा कि, “एक परिवहन मंत्री होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं पहले कदम उठाऊँ और लोगों को यह संदेश दूँ कि अब समय इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का है। यही कारण है कि मैंने यह कार खरीदी। इसका मकसद सिर्फ व्यक्तिगत सुख-सुविधा नहीं, बल्कि राज्य और देश में पर्यावरण अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देना भी है।”
सरनाईक ने आगे यह भी कहा कि आने वाले समय में महाराष्ट्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर और भी प्रोत्साहन योजनाएँ लाने वाली है, ताकि अधिक से अधिक लोग पेट्रोल-डीज़ल आधारित गाड़ियों से हटकर ईवी तकनीक को अपनाएँ।
बता दें Model Y दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है, जिसमें हाई टेक्नोलॉजी, लंबी बैटरी लाइफ और जीरो-एमिशन फीचर शामिल हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुँच को बढ़ाने में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।
तो दोस्तों, यह भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक नया अध्याय है—क्योंकि अब भारत में भी Tesla की सवारी officially सड़क पर उतर चुकी है। और इस नई शुरुआत का चेहरा बने हैं महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक।