शामली में किसान की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार | अवैध पिस्टल बरामद | 4 आरोपी सलाखों के पीछे

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के ग्राम बदलूगढ़ में 9 जून 2025 को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अक्षय को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिए। आरोपी अक्षय पुत्र शिवकुमार निवासी मोहल्ला आलकला, थाना कैराना, ने आत्मसमर्पण किया था। इससे पहले घटना में लिप्त तीन अन्य आरोपी—मौहम्मद मौमीन, भूरा उर्फ यामीन और यूसुफ पुत्र नूर मोहम्मद उर्फ भूरा—को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश पर थाना कैराना पुलिस, एसओजी, सर्विलांस और फील्ड यूनिट ने तत्काल मौका मुआयना किया और प्रत्यक्षदर्शियों व परिजनों से पूछताछ की। जांच में पता चला कि यह पुरानी रंजिश से जुड़ी हत्या थी। पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर आरोपी की तलाश तेज कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के तीन माह बाद 25 सितंबर 2025 को न्यायालय के आदेश पर थाना कैराना पुलिस ने आरोपी अक्षय को मुजफ्फरनगर जिला कारागार से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया। पूछताछ और निशानदेही पर आरोपी ने घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल (7.65 बोर) और दो जिंदा कारतूस (7.65 बोर) बरामद कराए। आरोपी ने कबूल किया कि फायरिंग उसी ने की थी। बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना कैराना पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले जून 2025 में पुलिस ने मौहम्मद मौमीन, भूरा उर्फ यामीन और यूसुफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यूसुफ को 19 जून को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कुल चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी अक्षय पुत्र शिवकुमार पता: मोहल्ला आलकला,थाना कैराना, जनपद शामली का रहने वाला है। जिसके कब्जे से अवैध 01 पिस्टल (7.65 बोर) मय 02 जिंदा कारतूस (7.65 बोर) बरामद किए है।
पुलिस अब हथियार के स्रोत और अन्य संभावित सहयोगियों की जांच कर रही है। एसपी शामली ने कहा कि इस तरह के अपराधों पर कड़ाई बरती जाएगी। घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत है।