नशे के कॉकटेल को तोड़ने का होगा प्रयास, महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को शत प्रतिशत खत्म करने के होंगे प्रयास: सुमित शुक्ला
शामली। नवांगतुक अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला ने कहा कि शासन व मुख्यमंत्री की मानसा के अनुरूप मिशन शक्ति .05 अभियान के मानकों को शत प्रतिशत पालन कराया जाना उनका उद्देश्य है महिलाओं के प्रति अपराधों में शत प्रतिशत कमी लाने का प्रयास किया जायेगा।
जनपद शामली में उनकी अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर दूसरी नियुक्ति है। उन्होंने बताया कि जनपद में आने के बाद नशे के कारोबार को थोड़ा जायेगा। यातायात को और अधिक दुरुस्त बनाने के प्रयास होगे। शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति व साइबर के प्रोग्राम को जन-जन तक पहुंचाएं जाने के लिए नागरिकों को जागृत किया जाएगा और समाज के सभी वर्गो के पास पहुंचकर निराकरण होगा । महिला संबंधित अपराधों को बिल्कुल खत्म करने का प्रयास रहेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की भी यह प्राथमिकता है। महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में शत प्रतिशत कमी लाई जाएगी।
