शामली। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार द्वारा कथित रूप से उच्च अधिकारियों की प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या करने की घटना से आक्रोशित राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच ने दोषियों की गिरफ्तारी और पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
मंगलवार दोपहर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तथा हरियाणा के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी शामली को सौंपा। ज्ञापन में संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार, जो दलित समाज से थे, को उनके सीनियर पुलिस अधिकारियों द्वारा लंबे समय से जातिगत आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा था। लगातार मानसिक उत्पीड़न से आहत होकर पूरण कुमार ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
संगठन ने मांग की कि इस गंभीर प्रकरण में दोषी अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने वालों मे नंदू प्रसाद वाल्मीकि, मुकेश वाल्मीकि, पंडित विशाल कुमार, सलेखचंद, अरुण झंझोट, अक्षय कुमार, राधा देवी, ममता देवी, उर्मिला देवी, रीना देवी, राजेश देवी, अनुराधा देवी मौजूद रहे।