शामली: कांग्रेस की दिल्ली जनसभा को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने तैयारियों की बैठक की
शामली। रविवार को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रस्तावित कांग्रेस पार्टी की विशाल जनसभा को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. श्रीपाल सिंह के आवास पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनसभा की तैयारियों और शामली जनपद से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी को लेकर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सहारनपुर जनपद के कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि जनसभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। इस रैली के माध्यम से चुनाव आयोग पर विपक्षी दलों की आपत्तियों की अनदेखी करने और सत्ता पक्ष के दबाव में काम करने के आरोपों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।
इसके अलावा महंगाई, देश की अर्थव्यवस्था में लगातार आ रही गिरावट, बढ़ती बेरोजगारी, भारतीय रुपये की वैश्विक बाजारों में तेज गिरावट तथा विदेश नीति की विफलताओं जैसे गंभीर मुद्दों को भी जनसभा के माध्यम से देश के सामने रखा जाएगा। जनसभा में देशभर के सभी राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि शामली जनपद से कांग्रेस कार्यकर्ता लगभग 25 निजी वाहनों से रैली में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने जनपद के अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से दिल्ली पहुंचकर जनसभा को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में ओमप्रकाश शर्मा, रविंद्र आर्य, शेखरपाल, मास्टर नरेंद्र सिंह, आदेश कुमार सिंह, सोहिल धीमान, सागर खंडेलवाल, देवी सिंह, चौधरी तस्वीर सिंह उपस्थित रहे।
