शामली। गुरूवार को नगर पालिका सभागार में चेयरमैन अरविन्द संगल ने शहर में विकास कार्यो को लेकर ठेकेदार और सभासदों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में उन्होने निर्माणाधीन सडकों की गुणवत्ता पर जोर दिया। साथ ही जिन सडकों को बनाया जा रहा है उनकी देखरेख आगामी एक वर्ष तक ठेकेदार को करने के निर्देश दिए।
गुरूवार को नगर पालिका सभागार में चेयरमैन अरविन्द संगल ने शहर में चल रहे विकास कार्यो को लेकर ठेकेदार और सभासदों की संयुक्त बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि
शामली शहर का विकास कराना सभी की जिम्मेदारी है। ठेकेदारों द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। सडकों के निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री का प्रयोग किया जाये। यदि कोई भी ठेकेदार मानक के अनुसार कार्य नही करता है तो नगर पालिका उसका भुगतान रोकने से भी पीछे नही हटेगी। उन्होने कहा कि सभासद अपने अपने क्षेत्र में निर्माण कार्यो पर ध्यान रखे और आगामी एक वर्ष तक ठेकेदारों द्वारा किए गए निर्माण कार्यो की देखरेख की जाये।
इस बीच यदि सडक टूटती है या खराब होती है तो ठेकेदार ठीक करेगे। उन्होने नगर पालिका कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि आने वाले फरयादियों से मधुर व्यावहार रखे। सभी की जनसुवाई करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाये। इस अवसर पर ईओ विनोद कुमार सोलंकी, सभासद रोबिन गर्ग, तोहिद रहमानी, कालू कुरैशी, सलमान अहमद, संदीप कुमार, गुलजारी मंसूरी आदि मौजूद रहे