IND vs SA: भारत ने जीती दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज ,यशस्वी रोहित और विराट ने मिलकर सीरीज कर दी अपने नाम, विराट बने सीरीज के हीरो
आज टीम इंडिया ने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद हर भारतीय फैन कर रहा था. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और निर्णायक वनडे में नौ विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. मैच पूरी तरह एकतरफा रहा और भारतीय बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया उसने स्टेडियम में मौजूद हर क्रिकेट प्रेमी को रोमांचित कर दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने डाला दबाव कुशलदीप और प्रसिध्ध ने दिखाया दम
यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी ने बदल दी तस्वीर
लक्ष्य का पीछा करते हुए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वनडे करियर का पहला और अपना इस सीरीज का पहला शतक जड़ दिया. यशस्वी ने 121 गेंदों में 116 रन बनाए जिसमें बारह चौके और दो शानदार छक्के शामिल थे. उनकी पारी में धैर्य और आक्रामकता का अनोखा मेल देखने को मिला जिसने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की लय पूरी तरह बिगाड़ दी.
रोहित और विराट ने मिलकर बना दी जीत की कहानी
रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में 75 रन की जानदार पारी खेली. उन्होंने शुरुआत से ही रनगति को संभालते हुए टीम को मजबूत आधार दिया. उनके आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और आते ही उन्होंने मैच को एकतरफा बना दिया. विराट ने सिर्फ 45 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसने जीत को बहुत आसान बना दिया. भारत ने 39.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 271 रन बनाते हुए मैच और सीरीज दोनों जीत ली.
टीम इंडिया की यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली
यह जीत आने वाले टूर्नामेंटों के लिए टीम इंडिया के आत्मविश्वास में बड़ी बढ़ोतरी करने वाली है. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के शानदार मेल ने टीम के प्रदर्शन को और मजबूत किया है. गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी भारत हर विभाग में अफ्रीका से कहीं आगे नजर आया.
