पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के जज्बे को सराहा, वैषाली और आनंदकुमार को दी बधाई, खेल इतिहास में दर्ज हुई नई उपलब्धियां

PM Modi Congratulates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों की दो बड़ी उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने शतरंज ग्रैंडमास्टर वैषाली रमेशबाबू को फिडे विमेंस ग्रां प्री स्विस खिताब जीतने और आनंदकुमार वेलकुमार को सीनियर मेंस 1000 मीटर स्प्रिंट स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल हासिल करने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि वैषाली का जुनून और समर्पण और आनंदकुमार का हौसला और रफ्तार देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
वैषाली रमेशबाबू का शतरंज में परचम
आनंदकुमार वेलकुमार ने रचा इतिहास
भारतीय स्पोर्ट्स के इतिहास में एक नया अध्याय तब जुड़ा जब आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया। उन्होंने सीनियर मेंस 1000 मीटर स्प्रिंट स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में पहला स्थान हासिल किया और भारत के पहले स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियन बने। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "आनंद का हौसला, रफ्तार और जज्बा उन्हें देश का गौरव बनाता है। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।"
भारत की खेल उपलब्धियों का स्वर्णिम पल
शतरंज और स्पीड स्केटिंग जैसे अलग-अलग खेलों में मिली ये दोहरी सफलता भारत के खेल परिदृश्य को नई दिशा दे रही है। वैषाली और आनंदकुमार की मेहनत, समर्पण और जुनून ने साबित कर दिया कि भारत हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार है। दोनों खिलाड़ियों की जीत ने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।