आगरा में हनी ट्रैप का भंडाफोड़: कानपुर का सिपाही गिरफ्तार, लाखों की वसूली में थी संलिप्तता
आगरा - उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए हनी ट्रैप कांड के मामले में पुलिस के सिपाही रियाज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सिपाही कानपुर आयुक्तालय में में तैनात था और हनी ट्रैप कांड में उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद आगरा पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सिपाही रियाज हनी ट्रैप गैंग में शामिल था। आगरा पुलिस ने कानपुर में दबिश देकर रियाज को गिरफ्तार किया है। अभी रियाज से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद उसको जेल भेज दिया जाएगा। हाल ही में थाना कमला नगर इलाके में हनी ट्रैप गैंग का पुलिस ने खुलासा किया था जिसमें पुलिस ने एक महिला और उसके पुरुष साथी गणेश को पहले ही जेल भेज चुकी है।
दरअसल कमला नगर निवासी एक युवक के पास छह सितंबर को एक महिला की मिस कॉल आई। पीड़ित युवक ने वापस कॉल किया तो महिला ने कॉल को उठाया। महिला ने पीड़ित युवक को अपनी बातों में फंसाया। कई दिनों की बातचीत के बाद महिला ने युवक से मिलने के लिए बुलाया। मिलने के बाद दोनों लोग एक होटल में गए और वहां पर कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर युवक को बेहोश कर दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंग के लोगों ने पीड़ित युवक से लाखों रुपए की रकम वसूलने की कोशिश की तो युवक ने एक दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। युवक की शिकायत पर पुलिस ने इस गैंग का खुलासा किया था। सिपाही रियाज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अभी भी दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
