हरदोई में आठ दिन से लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव तालाब में मिला, भीड़ में आक्रोश

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन से लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरी का क्षत-विक्षित शव शुक्रवार को नीमच बाड़ी तालाब के पास मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और मृतक के परिजनों में आक्रोश फूट पड़ा।
जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार को शैलेंद्र अपने दोस्त पिंटू वर्मा निवासी जंगलिया के साथ मोहल्ला गढ़ी स्थित एक बियर बार गए थे। वहां उसकी कुछ लोगों से मारपीट हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। इसके बाद से ही वह लापता हो गए थे और उनका मोबाइल भी बंद हो गया था।
परिजनों ने आशंका जताते हुए चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए चार टीमें गठित कीं और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी।
शुक्रवार को तहसील क्षेत्र स्थित तालाब में सिंघाड़े की फसल पर दवा डालने गए एक किसान ने शव देखा और शोर मचाया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान शैलेंद्र के रूप में की। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और लोग पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !