अमरोहा में गड्ढों और जलभराव से परेशान ग्रामीणों का अनोखा विरोध, सड़क पर लगाए केले के पेड़- Amroha News

Amroha News: अमरोहा जिले के रहरा-हसनपुर मार्ग पर स्थित गांव रुस्तमपुर में रविवार को जलभराव और गहरे गड्ढों की समस्या एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। यहां से गुजर रहे भारतीय किसान यूनियन बीआर आंबेडकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिग्विजय भाटी ने कार्यकर्ताओं संग अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया।
सड़क पर लगाए केले के पेड़ कर जताया विरोध
100 से अधिक गांवों के लोग प्रभावित
डॉ. भाटी ने कहा कि यह मार्ग 100 से अधिक गांवों को जोड़ता है और रोजाना हजारों लोग इस रास्ते से सफर करते हैं। लेकिन गहरे गड्ढों और पानी भराव ने इसे खतरे का मार्ग बना दिया है। ग्रामीणों ने भी बताया कि लगातार हो रहे हादसों से लोग दहशत में हैं और बच्चों व बुजुर्गों को यात्रा कराने में बड़ी परेशानी होती है।
10 दिन में सड़क मरम्मत न होने पर चेतावनी
विरोध के दौरान किसान यूनियन नेताओं ने अधिकारियों से तत्काल बातचीत कर समाधान निकालने की मांग की। डॉ. भाटी ने चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई, तो पूरे मार्ग पर पेड़ लगाकर सड़क जाम किया जाएगा।