Amroha News: अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे ने 22 वर्षीय सेल्समैन आकाश वर्मा की जान ले ली। मंगलवार की रात शाहबाजपुर माफी गांव के पास यह दर्दनाक घटना हुई, जब रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक के बीच टक्कर हो गई।
थाने पहुंचा परिवार, कार्रवाई की मांग
हादसे के पांच दिन बाद शनिवार को मृतक आकाश के परिजन गजरौला थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। परिवार का कहना है कि हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल थी, लेकिन पुलिस अभी तक चालक और वाहन के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठा रही।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने मीडिया से बातचीत में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस जानबूझकर ट्रैक्टर चालक को बचाने में लगी हुई है। उनका कहना है कि अब तक न तो ट्रैक्टर जब्त किया गया और न ही दूसरी बाइक की पहचान कराई गई।
पुलिस की सफाई और आश्वासन
गजरौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने इस मामले में कहा कि पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस टीम हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।