अमरोहा में SP की बड़ी कार्रवाई समीक्षा: लंबित विवेचनाओं, वांछित अपराधियों और ऑपरेशन क्लीन पर सख्त निर्देश
Amroha SP News: शुक्रवार को अमरोहा के आरटीसी कैंपस डिडौली में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने साप्ताहिक परेड के पश्चात एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय पेशी सहित जनपद स्तर के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण को लेकर नियमित और पारदर्शी निगरानी बेहद आवश्यक है।
तीन साल के अपराध आंकड़ों
महिला अपराध, लंबित विवेचनाएं और प्रार्थना पत्रों की स्थिति की गहन समीक्षा
पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधी अपराधों के लंबित प्रकरणों की स्थिति का विस्तार से आकलन किया। इसके साथ ही तीन माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं तथा क्षेत्राधिकारियों के पास लंबित जांचों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। जनपद, परिक्षेत्रीय, आईसीआरएस और थाना स्तर के लंबित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए SP ने अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण का कड़ा निर्देश दिया।
आईटीएसएसओ पोर्टल, ऑपरेशन क्लीन, त्रिनेत्र और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाइयों पर फोकस
बैठक में आईटीएसएसओ पोर्टल पर लंबित अपराधों की स्थिति प्रस्तुत की गई। "कॉप ऑफ द मंथ" कार्यक्रम, ऑपरेशन क्लीन और ऑपरेशन त्रिनेत्र की प्रगति पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को इन्हें शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिए गए। ई-साक्ष्य ऐप के प्रभावी उपयोग और मिशन शक्ति केंद्र के कार्यों की भी जांच की गई।
SP का सख्त निर्देश- गंभीर अपराधों की जांच में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बैठक के अंत में कहा कि गंभीर अपराधों की विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को लंबित मामलों को प्राथमिकता देने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।
