नवरात्रि पंचमी पर स्कंदमाता की भव्य आराधना, भक्तों ने किया हरे वस्त्रधारी मां के स्वरूप का पूजन

Navratri Panchami Skandamata Puja: नवरात्रि के पंचमी दिवस पर स्कंदमाता की भव्य पूजा-अर्चना संपन्न हुई। स्कंदमाता, जिन्हें प्रेम और ममता की मूर्ति माना जाता है, ज्ञान, कर्म और इच्छाशक्ति का अनूठा संगम हैं। उनके चारों हाथों में कमल की शोभा और गोद में बाल रूप कार्तिकेय के साथ शेर पर विराजमान स्वरूप ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भक्तों ने की आरती और विशेष प्रार्थना
प्रसाद वितरण से बंधा भक्ति का बंधन
आरती के बाद समूह के सदस्यों द्वारा हलवा और चने का प्रसाद तैयार कर श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को वितरित किया गया। साईं मंदिर रोड पर राहगीरों, स्थानीय निवासियों और धर्मप्रेमियों को बड़े स्नेह के साथ प्रसाद ग्रहण कराया गया। इससे भक्तों को न केवल धर्मलाभ प्राप्त हुआ बल्कि आपसी सौहार्द भी और मजबूत हुआ।
हर साल जारी रहेगा सेवा भाव
सभी उपस्थित सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि हर वर्ष इसी प्रकार मां स्कंदमाता के दरबार में प्रसाद वितरण और सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। भक्तों ने प्रसाद को बड़े स्नेह और श्रद्धा से ग्रहण किया और उत्सव का हिस्सा बने।
समारोह में भक्तों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर नेहा मेहरोत्रा एवं यप परिवार, वीनू आहूजा, प्रियंका, अवनीत, प्रतिमा, संजना, निकिता, पूनम गुप्ता, मोक्षदा और प्रिया अरोड़ा सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया और भक्ति भाव से मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।