रामपुर अतिक्रमण विवाद पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! 162 अवैध दुकानों को हटाने का रास्ता साफ- Rampur News

Rampur News: रामपुर पार्क से अवैध कब्जा हटाने का मार्ग अब पूरी तरह साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने अतिक्रमणकारियों द्वारा दायर रिट पिटीशन को खारिज कर दिया और रामपुर विकास प्राधिकरण को इस मामले में स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने का आदेश दिया।
सरकारी जमीन पर 162 अवैध दुकानें
भाजपा नेता ने वापस ली याचिका
नोटिस मिलने के बाद भाजपा नेता जागेश्वर दयाल दीक्षित और बलजीत कुमार समेत कुल 10 लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि 4 सितंबर को जागेश्वर दयाल दीक्षित ने अपनी याचिका वापस ले ली और स्वयं अपना निर्माण भी हटा दिया। इससे मामले का रुख बदल गया।
बलजीत कुमार की याचिका खारिज
हाईकोर्ट ने बलजीत कुमार और अन्य अतिक्रमणकारियों की याचिका को बलहीन मानते हुए खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि याचिका में कोई ऐसा ठोस आधार नहीं है, जिसके आधार पर राहत दी जा सके। इसके बाद अब रामपुर विकास प्राधिकरण अतिक्रमणकारियों के जवाबों पर विचार कर अंतिम कार्रवाई करेगा।