संभल में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, तापमान 25 डिग्री तक लुढ़का, सब्ज़ियों पर संकट

Sambhal News: संभल में पिछले तीन दिनों से जारी झमाझम बारिश ने पूरे जिले का मौसम बदल दिया है। रविवार की रात 2 बजे शुरू हुई तेज बारिश के बाद तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट आई है और अब यह 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
पूरे दिन बारिश की संभावना
शहर की सड़कों पर पानी-पानी
तेज बारिश से संभल शहर और आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। सरायतरीन, हयातनगर, चंदौसी रोड, बबराला, जुनावई और गुन्नौर की सड़कों पर पानी भर गया है। जगह-जगह गड्ढों में भरे पानी ने राहगीरों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे भी बारिश में भीगते हुए दिखाई दिए।
किसानों को मिली राहत
बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। खेतों में उड़द, बाजरा, धान और ईख की फसल लगी है। इस बारिश से किसानों को सिंचाई के लिए बिजली और ट्यूबवेल पर कम निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि, अत्यधिक बारिश की स्थिति में सब्ज़ियों की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका भी जताई जा रही है।
बारिश से बढ़ी लोगों की परेशानी
स्थानीय निवासी नींशु ने बताया कि बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया है, लेकिन जलभराव की वजह से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है। कई गलियों और मुख्य मार्गों पर पानी भरने से ट्रैफिक की रफ्तार भी थम गई है।