सहारनपुर: थाना नकुड़ पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना नकुड़ प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 19 दिसम्बर को वादी की सूचना पर जिवस उर्फ सीनू पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम बेरखेडी थाना तीतरो के खिलाफ वादी की पुत्री को अपहरण करने के संबंध में थाना नकुड़ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री सिंह ने बताया कि नकुड पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद कर विवेचना के आधार पर अभियोग मे धारा 64(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्दि की गयी। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरन सरसावा रेलवे स्टेशन से वाँछित आरोपी जिवस उर्फ सीनू पुत्र प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
