देवबंद में नौकरी के नाम पर ठगी: कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, रिश्वत देने वाले पर भी कार्रवाई के निर्देश

देवबंद (सहारनपुर)। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से 5 लाख रुपये की ठगी का मामला अब कानूनी कार्रवाई की दिशा में बढ़ गया है। पीड़ित द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाने पर, एसीजेएम परविंदर सिंह की अदालत ने पुलिस को आरोपी अजीत शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई के आदेश […]
देवबंद (सहारनपुर)। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से 5 लाख रुपये की ठगी का मामला अब कानूनी कार्रवाई की दिशा में बढ़ गया है। पीड़ित द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाने पर, एसीजेएम परविंदर सिंह की अदालत ने पुलिस को आरोपी अजीत शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही, पैसे देने वाले युवक अश्वनी कुमार पर भी न्यायालय ने विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और आयकर विभाग को सूचित करने को कहा है।
गांव नूरपुर देहात निवासी अश्वनी कुमार ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी दौरान उसकी पहचान अजीत शर्मा निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, सहारनपुर से हुई। अजीत ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए अश्वनी को किसी सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और 22 जून 2022 को 5 लाख रुपये ले लिए।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
लेकिन काफी समय तक न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस हुए। आखिरकार अश्वनी ने जब पैसे मांगने शुरू किए तो अजीत ने 31 दिसंबर 2024 को एक्सिस बैंक का 5 लाख रुपये का चेक दिया, जो बाउंस हो गया क्योंकि खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं थी।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
29 अप्रैल 2025 को अश्वनी ने अजीत को सांपला अड्डा के पास रोका और पैसे मांगे। इस पर अजीत ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि कहा कि “ना पैसे दूंगा, ना नौकरी मिलेगी”, और जान से मारने की धमकी दी।
अश्वनी द्वारा पेश दस्तावेजों और तथ्यों के आधार पर एसीजेएम परविंदर सिंह की अदालत ने: कोतवाली पुलिस को अजीत शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, अश्वनी कुमार पर भी कानून अनुसार कार्रवाई करने और यह जानकारी आयकर विभाग को भेजने तथा अदालत को अवगत कराने के आदेश दिए हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !