सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल तहसील बेहट में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयोजित फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों में पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही की जाए। शिकायत के निस्तारण के साथ ही शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को राहत देने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग की 49, आपूर्ति की 11, पुलिस विभाग की 09, विकास विभाग की 08, लोक निर्माण विभाग की 02, विद्युत विभाग की 04, जल निगम की 02, खनन विभाग की 01, सिंचाई विभाग की 01 एवं चिकित्सा विभाग की 01 कुल 88 शिकायतें प्राप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, एसडीएम मानवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, सीओ वैभव पांडेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।