सुलतानपुर में प्रसूता की मौत से बिफरे परिजनो ने नायब तहसीलदार की गाड़ी पर किया पथराव
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पदारथपुर की नवविवाहिता की शुक्रवार को महिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत मामले में शनिवार को परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार से मना कर दिया। परिजनों को समझाने पहुंचे नायब तहसीलदार कादीपुर की गाड़ी पर आक्रोशित परिजनों ने पत्थर फेंके, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में एसडीएम कादीपुर के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हो गए।
इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। थानाध्यक्ष श्याम सुंदर ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया और उनकी बात एसडीएम कादीपुर से भी कराई। परिजनों ने एक मांग पत्र सौंपा है और अंतिम संस्कार के लिए सहमत हो गए हैं। एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल में हुई अभद्रता को लेकर शिकायत की है। इस संबंध में जिलाधिकारी से बात कर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। साथ ही शासन स्तर पर परिवार को मदद दिलाने की बात कही गई है। नवजात शिशु को सुलतानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
