मुजफ्फरनगर: दिल्ली में हाल ही में हुए ब्लास्ट के बाद जिले में सुरक्षा को लेकर सख्ती की मांग बढ़ गई है। इसी कड़ी में शिवसेना मुजफ्फरनगर ने जिला पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि प्रशासन को भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
जिला महासचिव विनीत कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों, मदरसों और मेडिकल संस्थानों में दस्तावेजी जांच एवं सुरक्षा सत्यापन आवश्यक है। उन्होंने दिल्ली में हुई घटना के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता बताई।
पदाधिकारी सुरेश बारी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिक निवेश करके युवाओं को सुरक्षित भविष्य देना चाहिए, ताकि कोई छात्र आर्थिक या मानसिक संकट का सामना न करे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अंशुल चौधरी, चेतन देव, विश्वकर्मा, भुवन मिश्रा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, दीपक उपाध्याय, पिंकू कुमार, जतिन कुमार, शुभम कुमार, तरुण कुमार, अंकुर कुमार, विक्की कुमार, लोकेन्द्र शेखर, गौरव, राजू, शिवकुमार, दिनेश कुमार, पवन पांचाल, अजय सैनी और अनिल कश्यप सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।
