मुज़फ्फरनगर में भैरव अष्टमी पर महाकाल मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 24 घंटे चला भंडारा, विधि-विधान से हुआ पूजन
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव कल्लरपुर में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा सिद्ध पीठ मंदिर में भैरव अष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर में दिनभर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही और 24 घंटे अटूट भंडारे का आयोजन किया गया।
महोत्सव के क्रम में रात्रि में श्री काल भैरव का रुद्राभिषेक किया गया, जिसके उपरांत महाआरती का भव्य आयोजन हुआ। महाआरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान ठाकुर नकली सिंह, ठाकुर रामकुमार सिंह पुंडीर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति ने महोत्सव को और अधिक दिव्य बना दिया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
