मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड व शीतलहर के चलते सभी स्कूलों में 7 व 8 जनवरी को अवकाश घोषित
मुजफ्फरनगर। जनपद में अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशों के क्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक संचालित सभी विद्यालयों में 7 व 8 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार यह अवकाश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों पर समान रूप से लागू रहेगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। संबंधित सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी निर्णय लिया जाएगा।
