मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार,1.25 लाख का है इनामी लुटेरा

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस और एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बागोंवाली चौराहे पर हुई मुठभेड़ में 1.25 लाख रुपये के इनामी व अंतरराज्यीय कुख्यात लुटेरे रवि पुत्र सुरेश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। रवि मेरठ जनपद के दौराला थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसका संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से […]
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रवि दर्जनों संगीन वारदातों में वांछित है। उसकी गिरफ्तारी पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा एक लाख तथा दिल्ली पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मुज़फ्फरनगर में विश्वकर्मा समाज दो खेमों में बंटा, अध्यक्ष पद को लेकर सपा-भाजपा आमने-सामने
18 अप्रैल 2025 को नई मंडी थाना क्षेत्र में भूसा व्यापारी से 11 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई थी, जिसमें रवि समेत तीन बदमाश नामजद हुए थे। इसके अलावा 21 अगस्त 2025 को नियाजुपुरा निवासी शमशाद से पिस्तौल के बल पर पर्स, नकदी और मोबाइल लूटने का मामला भी दर्ज हुआ। पुलिस पहले ही उसके दो साथियों सन्नी और अरविंद को गिरफ्तार कर घटनाओं का आंशिक खुलासा कर चुकी है।
सहारनपुर: मुठभेड़ में गैंगस्टर रमजान उर्फ रमजानी घायल, अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार
आज चेकिंग के दौरान रवि और उसका साथी पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर मोटरसाइकिल फिसलने से वे गिर पड़े और भागते समय पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में रवि के पैर में गोली लगी और वह गिरफ्तार हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
पूछताछ में रवि ने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, जिनमें दिल्ली में 4.5 लाख रुपये की लूट और मेरठ से बुलेट मोटरसाइकिल लूट शामिल है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा है और उसी गिरोह के लिए आपराधिक गतिविधियां करता रहा है।
बिजनौर में बाल रोग विशेषज्ञ से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, डॉक्टर और परिवार में फैली दहशत
उसके पास से
- 2500 रुपये नकद
- एक वीवो मोबाइल व आधार कार्ड
- स्पलेण्डर मोटरसाइकिल (UP 12 BM 2752)
- पिस्टल, 7 जिंदा और 3 खोखे कारतूस बरामद हुए है।
गिरफ्तार आरोपी रवि पर मेरठ, मुजफ्फरनगर और दिल्ली में हत्या प्रयास, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने फरार बदमाश की पहचान करने के लिए आसपास के इलाके में सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संयुक्त कार्रवाई में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद बघेल और एसटीएफ मेरठ के निरीक्षक रविंद्र कुमार सहित पुलिस व एसटीएफ के कुल 13 सदस्य शामिल रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !