नोएडा में गांजा और शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार
नोएडा। एनसीआर क्षेत्र में गांजे की अवैध विक्री करने वाले 5 शातिर बदमाशों को थाना फेस 2 पुलिस गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 11 किलो गांजा तथा 38 हजार रुपये नकद बरामद किया है। पांचों बदमाशों के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में पूर्व में 12 मुकदमें दर्ज है। इसके अलावा थाना दादरी, दनकौर व सेक्टर-49 पुलिस ने शराब व गांजे की विक्री करने वाले 4 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर भूडा तिराहा सेक्टर-81 के पास से संतोष गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता, शौकिन पुत्र मौ. पप्पन मलिक, सोनू पुत्र मुस्तकिम, अफसर पुत्र साहिबुद्दीन तथा मौ. इरफान पुत्र मौ. अनवर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण एक गिरोह के तहत एनसीआर क्षेत्र में गांजे की अवैध रूप से विक्री करते हैं। इनके कब्जे से लगभग एक लाख रुपए कीमत का 11 किलो अवैध गांजा व 38 हजार रुपए बरामद हुए है।
इसके अलावा थाना दादरी पुलिस में एक सूचना के आधार पर माजिद उर्फ बागड़ी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 40 पाउच देशी शराब बरामद किया है। थाना दनकौर पुलिस ने मुन्ना उर्फ मुनव्वर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 24 पाउच देशी शराब बरामद किया है। वहीं थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक गांजा तस्कर सनी झा पुत्र प्रदीप झा को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी सेक्टर-51 के पास से हुई है। इसके पास से करीब 1 किलो गांजा मिला है।
