नोएडा। नोएडा में 3 वर्षों तक लिव इन रिलेशनशिप रहने वाली एक युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्म पर वायरल हो रहा है।
इस संबंध में थाना सेक्टर-24 में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी दोस्ती एक युवक के साथ हुई। 3 वर्ष तक वह उसके साथ रहा। उसने इसी बीच उसकी अतरंग समय की अश्लील वीडियो बना ली, तथा उसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम कर रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि सेक्टर-53 में रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से जनपद हरदोई की रहने वाली हैं। युवती के अनुसार उसकी दोस्ती विनीत सक्सेना पुत्र राकेश निवासी ग्राम सोरखा से हुई। दोनों तीन वर्ष तक एक साथ रहे। इसी बीच आरोपी ने युवती की अतरंग समय की अश्लील वीडियो बना ली।
बाद में युवक-युवती के रिश्ते में किसी बात को लेकर संबंध विच्छेद हो गया। पीड़िता का आरोप है कि अब वह उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है, जिससे उसकी छवि खराब हो रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।