प्रशांत किशोर पर मानहानि नोटिस का वार: अशोक चौधरी ने ठोका 100 करोड़ का दावा, जन सुराज बोली- अभी तो फुलझड़ी है, आगे बम फूटेगा

Bihar News: ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी पर जन सुराज पार्टी (जसुपा) के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने दो साल में 200 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप लगाया था। इसके जवाब में चौधरी ने पीके को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
जसुपा का पलटवार: “नोटिस का स्वागत”
यह तो फुलझड़ी है, आगे बम फूटेगा”
पवन वर्मा ने जोर देते हुए कहा कि यह तो केवल शुरुआत है। असली खुलासा आगे होगा। यह कोई साधारण मामला नहीं बल्कि संस्थागत भ्रष्टाचार है, जिसके खिलाफ जन सुराज पार्टी लगातार काम कर रही है।
सरकार की घोषणाओं को बताया चुनावी रेवड़ी
जसुपा ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में की गई सरकारी घोषणाएं सिर्फ चुनावी रेवड़ियां हैं। इनसे राज्य की आर्थिक स्थिति पर गहरा बोझ पड़ेगा। वर्मा ने कहा कि वर्तमान में सरकार पर 3 लाख 62 हजार करोड़ का कर्ज है, जो अगले साल 4 लाख 6 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा। हर दिन सरकार को 63 करोड़ रुपये ब्याज चुकाना पड़ रहा है।
खजाने पर बढ़ेगा 33 हजार करोड़ का बोझ
जसुपा प्रवक्ताओं ने कहा कि नए वादों से राज्य के खजाने पर 33,926 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उदाहरण देते हुए बताया कि महिला रोजगार योजना पर अभी 5 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, जबकि पूर्ण लाभ देने में खर्च 10 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा। लेकिन सरकार ने यह नहीं बताया कि धन कहां से आएगा।
निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग
जसुपा ने आरोप लगाया कि यह सब सिर्फ जनता को बरगलाने का तरीका है। प्रवक्ताओं ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि वह इस मामले का संज्ञान ले और आवश्यक कार्रवाई करे। प्रेस-वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान, प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन, अनुकृति और अमित पासवान भी मौजूद रहे।