शामली। त्यौहारों के सीजन में फैली गंदगी से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। शहर के जैन मोहल्ला स्थित श्री जैन कन्या इंटर कालेज के बाहर फैली गंदगी से राहगीरों के साथ साथ छात्राओं को भी भारी दुगंध से होकर गुजरना पडा। लोगों ने नगर पालिका से नियमित साफ सफाई कराने की मांग की है।
दीपावली पर्व को लेकर बाजारों और गली मोहल्लों मंे चहल पहल बढ गई है। बाजारों मंे ग्राहकों की भीड उमड रही तो घरों और प्रतिष्ठानों को रंग बिरंगी लाईटों से सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया। ऐसे में नगर पालिका की उदासीनता के चलते साफ सफाई व्यावस्था चौपट हो गई है। बुधवार को शहर के जैन मोहल्ला स्थित श्री जैन कन्या इंटर कालेज के गेट पर गंदगी के ढेर लगे रहे। साफ सफाई न होने से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा।
वही स्कूल गेट पर दिनभर गंदगी पडे रहने से छात्राऐं भी परेशान रही और छात्राओं को भारी गंदगी से होकर गुजरना पडा। स्कूल के शिक्षकों का कहना था कि गंदगी के साथ परेशानी होती है और संक्रमण बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है। उन्होने नगर पालिका से मांग कि स्कूल के गेट पर कूडा न डाला जाये और नियमित साफ सफाई होनी चाहिए।