शामली में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की PET-2025 परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

शामली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 को सकुशल, पारदर्शी और नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इस संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक और केन्द्र प्रभारी मौजूद रहे।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी मुस्तैदी से कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का समय रहते भ्रमण करें और सीसीटीवी कैमरों सहित सभी व्यवस्थाऐ सुनिश्चित कर लें। प्रश्नपत्र को समय पर और सुरक्षित ढंग से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। डीएम ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पूर्व की परीक्षाओं की तरह इस बार भी पुलिस-प्रशासन पूरे मनोयोग से सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। परीक्षा केन्द्रों में प्रतिबंधित वस्तुऐ अंदर ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। साथ ही, परीक्षा के दिनों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन ने बताया कि जनपद शामली में पीईटी-2025 परीक्षा 6 और 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
जिले के 21 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रत्येक पाली में 9,480 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस प्रकार दोनों दिनों में कुल 37,940 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बैठक जिला प्रबंधक पीईटी-परीक्षा विनीत कुमार गुलाटी ने सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर एडीएम सत्येन्द्र सिंह, एएसपी अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली अर्चना शर्मा, एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन, डीआईओएस व बीएसए लता राठौर, पीडी डीआरडीए प्रेमचंद, डा. अमित मलिक मौजूद रहे।