राजस्थान में पहाड़ी हादसे ने छीनी जिंदगी! बिजनौर के जेसीबी चालक की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत- Bijnor News

Bijnor News: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने बिजनौर निवासी परिवार की खुशियां छीन लीं। थाना बढ़ापुर क्षेत्र के जाफरपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह (35 वर्ष) पहाड़ी इलाके में जेसीबी मशीन चालक के रूप में काम कर रहे थे। अचानक पहाड़ से भारी मलबा गिर गया और सुरेंद्र उसकी चपेट में आ गए।
कई घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन
तीन दिन बाद गांव पहुंचा शव
सुरेंद्र सिंह का शव घटना के तीन दिन बाद उनके पैतृक गांव जाफरपुर पहुंचा। शव देखते ही परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
इलाके में छाया मातम
हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मृतक के घर पहुंचे। पूरे जाफरपुर और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई सुरेंद्र सिंह की असामयिक मौत को लेकर स्तब्ध है। ग्रामीणों ने कहा कि वह मेहनतकश और नेकदिल इंसान थे।