बिजनौर में दर्दनाक हादसा: ट्रक पर काम करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया व्यक्ति, मौके पर हुई मौत

Bijnor News: बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। ट्रक पर काम कर रहे 55 वर्षीय विश्वराज सिंह की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर करीब 1 बजे हुए इस हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हाई टेंशन लाइन से छू गई लोहे की छड़

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद विश्वराज सिंह को मृत घोषित कर दिया। इस खबर के फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार में मातम, मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक विश्वराज सिंह सुभाष नगर के रहने वाले थे। परिवार में उनकी मां, पत्नी और 26 वर्षीय पुत्र शामिल हैं। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर में मातम पसरा हुआ है और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है।
स्थानीयों ने उठाए सवाल, कहा- “नीची लाइन बनी खतरा”
गांव के लोगों ने बताया कि यह 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन काफी नीची है और पहले भी इसकी वजह से कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि अगर समय रहते लाइन की ऊंचाई ठीक कर दी जाती तो यह जान नहीं जाती।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है और बिजली विभाग से भी रिपोर्ट मांगी जाएगी।